रघुनाथपुर की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मैं बिहार आता हूं, तो हमेशा यहां की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक विरासत मेरे मन में आती है. बिहार की धरती ज्ञान, भक्ति, शक्ति, शांति और क्रांति की भूमि रही है. यह प्रदेश हमेशा से अपनी उच्चतम संस्कृतिक पहचान के लिए जाना जाता रहा है.