पृथ्वी पर इस समय मौजूद दुनिया का सबसे भारी सांप मिल गया है. ये है एक नॉर्दन ग्रीन एनाकोंडा. यह करीब 26 फीट लंबा और 250 kg वजनी है. यह एनाकोंडा अपने दक्षिणी प्रजाति से एक करोड़ साल पहले अलग हो गया था. तब से अमेजन के जंगलों में रह रहा है. देखें वीडियो.