हर साल एक दिसंबर को 'वर्ल्ड एड्स डे' मनाया जाता है...इस मौके पर मशहूर रेत कलाकार मानस कुमार साहू ने ओडिशा के पुरी में समुद्र तट पर एक रेत कला तैयार की है...वर्ल्ड एड्स डे'का मकसद लोगों को एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने, एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का संदेश देना है...