वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर न्यास और प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में सोमवार को महिलाओं ने भावुक प्रदर्शन किया. सेवायत परिवार और प्रभावित क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि उन्हें अपने लाडले ठाकुर जी से दूर न किया जाए. सभी महिलाओं ने पहले अपना खून निकलवाया, फिर रक्त से पत्र लिखे. किसी ने लिखा, हमें हमारे ठाकुर से मत छीनिए, तो किसी ने अपील की कि मंदिर न्यास और कॉरिडोर वापस लें. महिलाओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. जिला प्रशासन बातचीत के प्रयास कर रहा है, पर सेवायत परिवार और दो सौ पचहत्तर प्रभावित लोग किसी भी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं हैं. आंदोलन लगातार अठारवें दिन भी जारी रहा.