कानपुर के जूही बंबुरहिया इलाके में आवारा कुत्तों के हमलों से लोगों में डर का माहौल है. ताजा मामले में रविवार रात दवा लेने निकली एक महिला पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. जिससे महिला संतुलन खो बैठी और सड़क पर गिर गई, जिसके बाद कुत्तों ने उसे घेरकर काटना शुरू कर दिया और कपड़े पकड़कर घसीटने लगे. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों की मदद से कुत्तों को भगाया. तब जाकर महिला की जान बच सकी. इस पूरी घटना का वीडियो वार्ड पार्षद के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सामने आया है.