पटना के मनेर की रहने वाली एक महिला को मनेर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रेड लाइट इलाके के एक कोठे से बरामद किया है. महिला अपने पति से झगड़ा कर घर से निकली थी और दलालों के चंगुल में फंस गई. जिसके बाद दलालों ने महिला को पश्चिम बंगाल में नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए वहां ले जाकर रेड लाइट इलाके में 25 हजार रुपये में बेच दिया. महीनों बीतने के बाद एक कस्टमर ने पीड़ित महिला की मदद करते हुए महिला के पति तक इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पति ने मनेर थाना पहुंचकर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस कस्टमर के माध्यम से पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए महिला को रेड लाइट इलाके के एक कोठे से बरामद कर लिया. साथ ही इस घटना में कोठे संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया.