मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत ज्यादातर महिलाएं स्पष्ट रूप से कह रही हैं कि उन्हें दस हज़ार रुपए मिले हैं. हाईवे पर जाते हुए, ऑटो में चार महिलाएं बताती हैं कि योजना में दो बकरियाँ खरीदी गई हैं, जो रोजगार के उद्देश्य से दी गई थीं. एक महिला बताती है कि बकरी प्रेग्नेंट है और जल्द ही बच्चे देगी, जिन्हें वह पांच से छह हज़ार रुपए में बेचने की योजना बना रही हैं. यह कहानी योजना के वास्तविक प्रभाव और महिलाओं द्वारा इसकी उपयोगिता को दर्शाती है.