हम आए दिन आप जुर्म की ऐसी खबरें देखते और सुनते हैं, जिन्हें जानकर हर कोई खौफजदा हो जाता है. मगर अपराध जगत से कुछ खबरें ऐसी भी आती हैं, जिनका संबंध भले ही सीधे तौर पर किसी पेशेवर अपराधी से नहीं होता, लेकिन वो घरेलू खबरें हमारे समाज का आइना बन जाती हैं. और कई रिश्तों के ताने-बाने की कहानी उजागर करती हैं. ऐसे मामले सामने आने पर पुलिस भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाती. लेकिन कानून के मुताबिक कार्रवाई ज़रूर होती है.