आदिवासी का मतलब है, जो आदिकाल से या पुराने समय से किसी जगह का रहने वाला हो. इसका ताल्लुक धर्म से नहीं, बल्कि मूल निवासी होने से है. बावजूद इसके, आदिवासियों को अलग-अलग धर्म में बांटा जाता रहा है. वहीं, पांच राज्यों के लोग आदिवासियों के लिए सरना धर्म की अलग कैटेगरी की मांग कर रहे हैं.