रूस के कामचटका में भीषण भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.ये पहली बार नहीं है जब साइबेरिया के इस इलाके में भूकंप आया है..ऐसे में सवाल उठता है कि साइबेरिया से लेकर अलास्का तक के इस विशाल इलाके में क्यों आते हैं इतने भूकंप?