ईरान में 28 दिसंबर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की गिरावट को लेकर एक बड़े जन आंदोलन में बदल गए हैं. शुक्रवार की रात तेहरान समेत कई शहरों में हिंसा और आगजनी हुई. यह विरोध प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुका है और ईरान लगभग पूरी दुनिया से कट चुका है. इस संघर्ष ने देश की भीतरी स्थिति को और जटिल बना दिया है.