जीत की ट्रॉफी भले ही गौरव के सिर सजी हो लेकिन सीजन कश्मीर की कली फरहाना भट्ट के नाम से ही जाना जाएगा. ये तो तय है! क्योंकि घर में इतनी उथल-पुथल करना और फिर भी डटे रहना, ये दम सिर्फ फरहाना ही रखती हैं. टॉप 2 में आकर, सलमान खान के बगल में खड़े होकर भी वो जीत की हकदार नहीं बन पाईं, ऐसा क्यों आइये जानते हैं.