बिग बॉस 18 को इसका विनर मिल चुका है. ये सीजन करणवीर मेहरा ने जीता है. 3 महीने के अंदर ये उनकी दूसरी ट्रॉफी है. करण ने इससे पहले खतरों के खिलाड़ी 14 अपने नाम किया था. फिनाले में उन्होंने कलर्स के लाडले विवियन डिसेना को हराया है. फिनाले नाइट में एक्स कंटेस्टेंट्स भी पहुंचे थे. यहां सलमान और कशिश कपूर का फिर से सामना हुआ.