16वीं सदी की शुरुआत में घड़ी का आविष्कार हुआ. लेकिन, 18वीं सदी तक दुनियाभर में समय देखने और मिलाने के लिए सूर्य घड़ी का इस्तेमाल होता था. फिर यूरोप में औद्योगिक क्रांति आई और दुनिया को मिला टाइमजोन. दरअसल, ये किसी क्षेत्र का वो स्थान है, जो कानूनी, वाणिज्यिक और सामाजिक उद्देश्यों के लिए एक समान मानक समय दिखाता है.