बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होनें कहा कि माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान शंकराचार्य एवं उनके शिष्यों के साथ चोटी पकड़कर बड़बड़ा और मारपीट की गई. ब्राह्मण समाज के सांस्कृतिक धार्मिक प्रतीक चोटी और शिखा का अपमान हुआ. बूढ़े सन्यासियों को जूतों और पैरों से मारा गया.