यदि चीन, ताइवान पर कब्जा कर ले तो वेस्ट-प्रशांत महासागर में उसकी ताकत काफी बढ़ जाएगी. यहां से वो अमेरिकी आर्मी बेस पर नजर रख सकेगा, जिससे अभी उसका सीधा तनाव चल रहा है. दरअसल, ताइवान दक्षिणी-पूर्वी चीन से करीब 100 मील दूर बसा द्वीप है. ये खुद को देश मानता है. उसके पास अपनी सरकार और संविधान है.