बिहार के गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली आनंद मोहन सिंह अभी परोल पर बाहर हैं. नीतीश सरकार के जिस फैसले से आनंद मोहन जल्द ही जेल से बाहर आने वाले हैं, उस पर बीजेपी खामोश है. इस पूरे सियासी गेम के पीछे राजपूत वोटों का समीकरण माना जा रहा है.