AIMIM नेता आदिल हसन और BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी के बीच घुसपैठियों पर तीखी बहस हुई. जहां सुधांशु त्रिवेदी ने आदिल हसन को अंट शंट बयान देने पर फटकारा और साथ ही घुसपैठियों पर बात करते हुए कहा कि भारत के मुसलमान का बाबर से कोई संबंध नहीं और दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का DNA भारतीय है.