क्या पच्चीस दिसंबर को मोहम्मद युनूस के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की नेता बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान की वापसी से क्या सत्ता का झुकाव बदलेगा. लंबे समय बाद बांग्लादेश लौट रहे तारिक रहमान, जिन पर पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, अब प्रधानमंत्री पद के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. बीएनपी पिछले तीन चुनावों में हिस्सा नहीं ली क्योंकि वह सरकार पर चुनाव में निष्पक्षता के सवाल उठाती रही. ताज्जुब की बात यह है कि मोहम्मद युनूस की सरकार ने तारिक और उनकी मां के खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. यह राजनीतिक माहौल और नामांकन के कागज उठाने से साफ है कि आगामी चुनाव में तारिक का बड़ा रोल होगा.