सीआईडी सालों से फैंस का सबसे पसंदीदा टीवी शो रहा है. इस शो ने कई सितारों को खास पहचान दिलाई है. शिवाजी साटम सालों से सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन के किरदार से लोगों के दिल जीतते नजर आ रहे हैं. उन्हें हमेशा ही फैंस का खूब प्यार मिला है.