कारोबारी गौतम अडानी पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए घूस ऑफर करने के आरोप है....अब इस मामले पर व्हाइट हाउस का बयान आया है. व्हाइट हाउस का कहना है कि हम इन आरोपों से वाकिफ हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि इस मामले पर हमारी नज़र है.