तलाक के बाद भी करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी. दोनों ने बेटी समायरा के 18वें जन्मदिन को साथ सेलिब्रेट किया था. अलग होने के बाद भी दोनों अपने बच्चों की परवरिश वो साथ कर रहे थे. बेटी समायरा के बर्थडे पर संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव भी थीं.