शेफाली जरीवाला ने 2024 में पारस छाबड़ा संग इंटरव्यू में खुद को प्रो-बोटॉक्स और प्रो स्किन ट्रीटमेंट बताया था. एक्ट्रेस ने इस दौरान कहा था कि सब अच्छा दिखना चाहते हैं, इसमें गलत क्या है. बता दें 27 जून को शेफाली की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई.