गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सलमान को लगातार जान से मारने की धमकी मिलती रही है. दरअसल ये केस 1998 का है, जब सलमान अपने हम साथ साथ हैं फिल्म के को-स्टार्स के साथ शिकार पर गए थे. 2009 में एकबातचीत में सलमान ने खुद बताया था कि वो कैसे शिकार पर गए थे.