दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के करियर की शुरुआत में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने उन्हें अंदर से झकझोर दिया. यासिर उस्मान की किताब Rekha: The Untold Story के मुताबिक, एक फिल्म के सेट पर एक्टर विश्वजीत, डायरेक्टर कुलजीत पाल और सिनेमेटोग्राफर राजा नवाथे ने एक किसिंग सीन प्लान किया था, जिससे रेखा को अनजान रखा गया जिससे रेखा बहुत गुस्सा हुई थी.