माधुरी दीक्षित शादी के बाद शोबिज की चकाचौंध से दूर यूएस जाकर हाउसवाइफ बन गई थीं. वो सुबह सवेरे उठकर पति के लिए नाश्ता बनाती थीं. कुकिंग बुक से रेसिपी देखकर माधुरी खाना भी बनाती थीं. हालांकि, वो अच्छी कुक नहीं बन पाईं. बता दें माधुरी ने जब 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने संग शादी रचाई थी, तब वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थीं.