देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा मानकों की परवाह किए बिना जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाके में बड़ी हिम्मत दिखाते हुए सेना के सबसे पुराने और सिंगल इंजन वाले चीता हेलीकॉप्टर में सवार होकर लो-फ्लाइंग के जरिए आतंक प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. श्रीनगर से पहलगाम के बीच मात्र 5 मिनट की दूरी तय करते हुए उन्होंने उस जंगल क्षेत्र का मुआयना किया, जहां ऑपरेशन चल रहा है और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.