साल 1900 में हुए पेरिस ओलंपिक्स में, भारत की तरफ से Norman Pritchard ने हिस्सा लिया था और इसी के साथ Pritchard ने ओलंपिक खेलों में भारत की उपस्थिति दर्ज करा दी थी. उस वक्त Pritchard ने 200 मीटर sprint और 200 मीटर की हर्डल रेस में रजत पदक जीता था. देखें वीडियो.