अनुष्का वरुण धवन के साथ अपनी फिल्म सुई धागा का प्रमोशन करने कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो में पहुंची थीं, इस दौरान अमिताभ ने अनुष्का से खाने में अपने नापसंद चीजों के बारे में बात की और बताया कि वो करेला, कटहल और कद्दू जैसी चीजें नहीं खाते हैं. इस पर अनुष्का ने जवाब दिया कि पूड़ी के साथ कद्दू बहुत टेस्टी लगता है.