रूस और भारत की दोस्ती में न्यू चैप्टर जुड़ने जा रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब मॉस्को से सीधे भारत आएंगे और 4 दिसंबर को शाम को दिल्ली पहुंचेंगे, तो उनका स्वागत और सेवा कैसे की जाएगी, इसकी भी विशेष तैयारियां चल रही हैं. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के रिश्तों में नए आयाम जुड़ेंगे और दोस्ती को और मजबूत किया जाएगा.