पीएम मोदी ने अपने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. उनके साथ कैबिनेट में उनके 30 और सहयोगियों ने शपथ ली. हालांकि अभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो की घोषणा होना बाकी है. लेकिन इससे पहले आजतक डिजिटल ने अपनी विशेष प्रस्तुति ड्रीम कैबिनेट के जरिए रीडर्स से अहम मंत्रालयों के लिए उनकी च्वाइस पूछी थी. ड्रीम कैबिनेट में महज चार दिनों में 65 हजार से ज्यादा प्रविष्टियां आईं हैं.