जर्मनी में चाइल्ड पोर्न बनाने, देखने और बांटने वालों में जबर्दस्त इजाफा माना जा रहा है. इस बीच, जर्मन पार्लियामेंट ने देश में चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज मटेरियल को अपराध की श्रेणी से लगभग हटा दिया है. जर्मनी में ये बदलाव तब हुआ, जबकि सोसायटी में एक खास तबका तैयार हो रहा है. वे खुद पीडोफिल नहीं, बल्कि पीडोसेक्सुएल या माइनर-अट्रैक्टेड पर्सन कहते हैं.