मेट गाला 2024 चर्चा में है. न्यू यॉर्क का मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट, जिसे शॉर्ट में 'मेट' (Met) भी कहा जाता है, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा म्यूजियम है. इस म्यूजियम का एक कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट है, जो 1946 से पहले तक एक अलग इंस्टिट्यूट था. इसका नाम 'म्यूजियम ऑफ कॉस्टयूम' आर्ट था.