कई लोगों को बुरे सपने आते हैं. लोगों के बीच सबसे आम बुरे सपनों में से कुछ में गोली लगना, दांत गिरना, मरना, और पार्टनर को धोखा देना भी शामिल है. इसके अलावा कई लोगों को सपने में भूत-आत्मा भी दिखाई देती हैं. नींद विशेषज्ञों ने खुलासा किया है कि ऐसे सपनों का अलग-अलग मतलब हो सकता है.