जयपुर में करणी सेना की खूब चर्चा है. दरअसल, ये एक गैर-राजनैतिक संगठन है, जिसकी नींव साल 2006 में लोकेंद्र सिंह कालवी ने रखी थी. कालवी खुद को रानी पद्मिनी की 37वीं पीढ़ी से बताते थे. उन्होंने राजपूताना भावनाओं को मंच देने के मकसद से करणी सेना बनाई, जिसका नाम करणी माता के नाम पर पड़ा.