जैसे हर राजा के दरबार में होते हैं वज़ीर, वैसे ही AI की दुनिया में भी होते हैं उसके एजेंट. ये AI के चालाक सिपाही हैं, जो आपकी और हमारी ज़रूरत को समझते हैं और बिना पूछे काम कर डालते हैं. अब हम जो अपने आसपास फोन, टीवी और लैपटॉप में टूल्स देखते हैं, वो वर्चुअल असिस्टेंट हैं जैसे कि Chat-GPT, Siri जैसे टूल्स ये कुछ हद तक एजेंट का काम करते हैं लेकिन असली AI एजेंट इनसे आगे की चीज़ हैं. जिनसे आप मल्टीटास्किंग काम करवाते हैं और वो सिर्फ एक ही कमांड देकर रेगुलर तौर पर बहुत से काम को इकट्ठा करवा लेते हैं. एक एआई एजेंट बहुत-सा काम खुद ही कर लेता है, जिसमें आपको सीधा रिजल्ट मिलता है. जैसे आपको किसी फिल्म की कास्ट की तस्वीरें चाहिए और उनका एक फोल्डर बनना है, तो एआई एजेंट ये सब खुद कर लेगा लेकिन वर्चुअल असिस्टेंट नहीं कर पाएगा.