मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने बड़ा एक्शन लेते हुए IIFL सिक्योरिटी से लंबे समय से जुड़े संजीव भसीन और उनके कई सहयोगियों को इक्विटी मार्केट में बैन कर दिया है.. SEBI ने 'पंप एंड डंप' स्कैम के जरिए निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में ये कड़ी कार्रवाई की है. आखिर क्या है ये 'Pump & Dump' स्कैम.जानने के लिए देखिए मनी मंत्र