KK की प्रोफेशनल लाइफ कैसी थी. लगभग ये बात हर किसी को पता है. पर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. केके की शादी उनकी बचपन की दोस्त ज्योति से हुई थी. शादी के बाद केके को दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हुई. केके और ज्योति के बेटे का नाम नकुल कृष्णा हैं. वहीं बेटी तमारा नाम से जानी जाती हैं. आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कि क्या अपने पिता की तरह उनके बच्चों का भी म्यूज़िक इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन है.