बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि कई सालों से वे शिर्डी आते हैं और यह परिवार उनका खुद का माना जाता है. वे हमेशा यहां आकर मिलने आते हैं और उनके साथ विनोद भाई और भाभी जैसे लोग मिलते हैं. इस बार व्यस्तता के बीच भी वे अपने भाई से मिलने आए हैं और बाबा से दुआ करते हैं कि यह परिवार हमेशा खुश रहे और सेवा करता रहे.