प्रणित मोरे ने कहा कि जब गौरव भाई विजेता बने तो मेरे अंदर बहुत खुशी की भावना उभरी. जब मैं बाहर हो गया था, तब फराना और गौरव भाई बच गए थे और गौरव भाई मेरे लिए बहुत खास थे. मैं सोचता था कि अगर मेरी जीत नहीं हो पाई तो गौरव भाई जरूर जीतेंगे. मेरे आउट होने पर मुझे बुरा लगा था, लेकिन अगर गौरव भाई नहीं जीतते, तो मुझे और ज्यादा दुख होता की हम दोनों सफल नहीं हुए.