दरगाह फैज इलाही कॉम्प्लेक्स पर जब रिसर्च की गई तो पता चला कि यहां सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करके विभिन्न कमर्शियल गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. इसमें बरत घर, डायग्नोस्टिक सेंटर, डायलिसिस सेंटर, क्लिनिक और मैटरनिटी सेंटर शामिल हैं. इसके अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा भी चल रही है. जांच में यह पाया गया कि भूमि की ओनरशिप एमसीडी और पीडब्ल्यूडी के पास है.