शरारत सॉन्ग पर क्रिस्टल डिसूजा का कहना है कि कभी-कभी ऐसे गाने होते हैं जो बिना वजह ही हमारे दिल और दिमाग में बस जाते हैं. ये गाने हर वक्त हमारे मन में कुछ इस तरह बजते रहते हैं कि जब भी हम कुछ भी कर रहे होते हैं, वे हमारे साथ होते हैं. ऐसा अनुभव मेरे साथ भी हुआ जब मैं एम्स्टर्डम में थी और अपनी एक दोस्त के साथ रह रही थी. वह मेरी दोस्त भारत से नहीं थी लेकिन दिल से भारतीय थी. फिर भी उस गाने की धुन उसके जुबान पर भी हमेशा रहती थी. ये दिखाता है कि अच्छे गाने की ताकत सीमा और भाषा से परे होती है और सीधे दिल को छू जाती है। ऐसे गाने हमारे ख्यालों में बार-बार आते रहते हैं और कभी-कभी हमें भी आश्चर्य होता है कि आखिर ये गाने इतनी आसानी से क्यों क्लिक कर जाते हैं। ये अनुभव संगीत की उस खूबसूरती को दर्शाता है जो सबको जोड़ती है.