कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का कहना है कि कल भाजपा के IT cell में राष्ट्रपति के at home reception के दौरान कुछ तस्वीरों को लेकर कई प्रश्न उठाए गए. कांग्रेस ने राहुल गांधी से जुड़ी बातें राजनाथ सिंह पर भी लागू होने का हवाला दिया, जिस पर भाजपा चुप हो गई. यह दर्शाता है कि ऐसी राजनीति से हमें बाहर आना चाहिए.