मौसम विभाग ने बताया है कि 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके कारण पश्चिमी हिमालयी राज्यों जैसे जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में जोरदार बर्फबारी होगी जबकि मैदानी राज्यों हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. नए विक्षोभ की ताकत पिछले दो से कम होने का अनुमान है और इसका सबसे अधिक प्रभाव 1 फरवरी को देखने को मिलेगा.