बंगाल की खाड़ी में बसा एक छोटा सा द्वीप है घोरामारा. जो कोलकाता से करीब सौ किलोमीटर दूर साउथ 24 परगना स्थित है. ये खूबसूरत आइलैंड 1960 के दशक से तेजी से डूब रहा है. वैज्ञानिक इसे सिंकिंग आइलैंड भी कहने लगे हैं.