उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गांवों में भीषण जल संकट गहराता जा रहा है. गर्मी की शुरुआत के साथ ही अछरौड़ जैसे गांवों में हैंडपंप सूख चुके हैं और लोग 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. हालत इतनी खराब है कि गांव में पानी की कमी के चलते युवकों की शादी तक नहीं हो रही. जल जीवन मिशन की पाइपलाइनें तो बिछ गई हैं लेकिन नलों से पानी नहीं आ रहा.