क्या बारामती में उस वक्त वाकई इतना कोहरा था जिससे विजिबिलिटी की समस्या हुई. VSR aviation का कहना है कि विजिबिलिटी की कमी की वजह से यह घटना हुई हो सकती है. घटना लगभग नौ बजकर पैंतालीस मिनट पर घटी और मौसम ऐसा था कि पुणे और उसका ग्रामीण हिस्सा बारामती ठंडा महसूस होता था. सवाल यह है कि क्या इतनी विजिबिलिटी की समस्या थी कि विमान लैंडिंग नहीं कर पाया या लैंडिंग के दौरान दुर्घटना हो गई.