वारिस पठान ने नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला का नकाब हटाने पर कहा कि यह घटना वाकई में बहुत शर्मनाक है. एक मुस्लिम महिला जो आपके पास लेटर लेने आई थी, उसका नकाब जबरन उसके चेहरे से हटाना पूरी तरह से गलत और अनादरपूर्ण व्यवहार है. नकाब हमारे समाज की महिलाओं के चेहरे पर उनकी मान, मर्यादा और सम्मान का प्रतीक होता है. ऐसी हरकत से न केवल महिला की निजता और गरिमा भंग होती है, बल्कि सामाजिक संवेदनाओं का भी उल्लंघन होता है.