AIMIM नेता वारिस पठान ने अपने दिए गए बयान पर भारी सियायत के बाद सफाई देते हुए उसकी स्पष्टता सामनी रखी है. उन्होनें कहाकि 'मैंने कहा कि आई लव मोहम्मद बोलने वाला क्यों मेयर नहीं बन सकता और क्यों कोई भी खान, पठान, शेख, सैयद, अंसारी या कुरैशी नहीं बन सकता. इसी तरह एक दिन हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिला भी मेयर बन सकती है.'