राजस्थान के अलवर पुलिस टीम पर हमला करने वाला मोस्ट वांटेड बदमाश फिरोज खान को पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. फिरोज अलवर से यूपी-एमपीमध्य होते हुए कोल्हापुर पहुंच गया था…कोल्हापुर में उसने नाम और हुलिया बदला और फिर छात्र बनकर एक ढाबे पर काम करने लगा था